मधेपुरा, जून 24 -- चौसा, निज संवाददाता। पैना के पंचायत सरकार भवन में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक में कई मुद्दा पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड महासचिव मो. मुराद आलम ने की। प्रखंड अध्यक्ष अनिल पोद्दार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में एकजुटता जरूरी है। प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर सक्रिय सदस्य बनाने को लेकर जल्द ही कमेटी का गठन कर अभियान शुरू किया जाएगा। बैठक में पार्टी के दिशा निर्देश पर कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में कार्य करने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर यदुनंदन राम, मो. समान नदाफ, मो. पैगंबर अली, मो. नजाम साह, मो. हसीम, मो. मुख्तार, मो. आलम, मो. रजाक नदाफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...