जहानाबाद, नवम्बर 5 -- स्ट्रॉन्ग रूम के पास पुलिस बलों की पर्याप्त तैनाती रहेगी अरवल, निज प्रतिनिधि। मतदान उपरांत ईवीएम एवं निर्वाचन सामग्रियों के सुरक्षित संग्रहण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थां की जा रही हैं। निर्वाचन की तिथि 11 नवम्बर को मतदान समाप्ति के उपरांत 214-अरवल एवं 215-कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सील्ड पोल्ड ईवीएम, वीवीपैट मशीनें एवं निर्वाचन प्रपत्रों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फतेहपुर संडा महाविद्यालय परिसर में जमा करेंगे। उक्त कार्य की सुचारू एवं व्यवस्थित निष्पादन हेतु बुधवार को संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह ब्रीफिंग उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार एवं अपर समाहर्ता रवि प्रसाद चौहान द्वारा ली गई। इस अवसर प...