बांका, अक्टूबर 14 -- बांका, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जाँच में सही पाये गये ईवीएम एवं वीवीपैट को विधानसभावार यादृच्छिक रूप से आवंटित किया जाता है। प्रथम रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल ईएमएस के माध्यम से संपन्न होता है। इससे संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के मैनुअल ऑन ईवीएम में वर्णित है, जो भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट https://www.cci.gov.in/evm-vvpat पर उपलब्ध है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग की जाने वाली ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का प्रथम रैंडमाइजेशन बाँका जिला में दिनांक 13.10.2025 को समाहरणालय बाँका में विधानसभा 159-अमरपुर, 160-धोरैया (अ०जा०), 161-बांका,162-कटोरिया (अ० ज० जा०) एवं 163- बेलहर के अनुसार की गई। जिले में प्रथम रैंड...