सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- शिवहर। शिवहर पुलिस लाइन एवं एसपी कार्यालय का तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने सोमवार को निरीक्षण किया। जिला पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर स्तर पर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव को लेकर संदिग्ध चरित्र के लोगों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा। निरीक्षण क्रम में जिले में आपराधिक गतिविधियों एवं अपराध की स्थिति की समीक्षा की। विगत कुछ माह में जिले में गम्भीर आपराधिक कांड शून्य पाए जाने पर संतोष प्रकट किया। इसके अलावा उन्होंने कांडों के निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में लंबित कांडों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया। निरीक्ष...