औरंगाबाद, अक्टूबर 8 -- विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण को लेकर एक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन पदाधिकारी सभी मतदान पदाधिकारी एवं चुनाव हेतु प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारी एवं कर्मी भाग लेंगे। नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए सभी मतदान कर्मी भी इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। प्रशिक्षण का आयोजन औरंगाबाद के अंबिका पब्लिक स्कूल, करमा रोड, अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट स्कूल), औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद के संत इग्नेशियस स्कूल, औरंगाबाद के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं राजर्षि विद्या मंद...