खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो। इसके लिए भी हर स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है। इधर डीएम नवीन कुमार द्वारा सोमवार को अंतिम 72 घंटों (मतदान समाप्ति से पूर्व की अवधि) के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत प्रचार की अवधि समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक सभी संबंधित पदाधिकारियों को लगातार निगरानी रखनी है। जिसमें मुख्य रूप से प्रचार के दौरान कोई भी उम्मीदवार या दल ऐसी गतिविधि नहीं करेगा जिससे आपसी तनाव, घृणा या साम्प्रदायिक भावनाएं भड़कें। वहीं किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत या अमर्यादित बयान देने से परहेज करेंगे। पूजा स्थलों का उपयोग प्रचार मंच के रूप में नहीं किया जाएगा। वहीं वाहनों क...