छपरा, अगस्त 25 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सारण पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने में जुटी है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों को 30 अगस्त तक असामाजिक तत्वों की सूची सौंप देंगे। असामाजिक तत्वों पर सीसीए की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। सीनियर एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र स्थित सभी मतदान केंद्रों का फिजिकल वेरीफिकेशन कर इसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को देंगे। पुलिस मुख्यालय के आदेश को देखते हुए जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अक्सर देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व चुनावों के समय गड़बड़ी फैलाने और अफवाह के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं। ऐसे...