मोतिहारी, नवम्बर 5 -- रक्सौल। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। ताकि असामाजिक तत्व सीमा पार से चुनाव में गड़बड़ी उत्पन्न न कर सकें। चुनाव प्रेक्षक गुलजार वाणी, बिहार-झारखंड नारकोटिक्स ब्यूरो के आईआरएस अधिकारी अभिषेक आनंद व एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने एसएसबी 47 वीं बटालियन हेडक्वार्टर में चुनाव सुरक्षा की समीक्षा के बाद प्रेस ब्रीफिंग में कही। अधिकारियों ने भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण करते हुए एसएसबी की 47वीं बटालियन के मुख्य कैम्प में बैठक कर भय मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर बिभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में स्थानीय प्रशासन, एसएसबी व पुलिस अधिकारियों ने सीमा पर कड़ी निगरानी व सुर...