खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव का शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों को खेल भवन में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी अधिकारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में डीएम नवीन कुमार ने कहा कि चुनाव क ो प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकिारयों ने आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर ढंग से संपन्न कराया। इसके लिए चुनाव कार्य में लगे हर अधिकारी कर्मी बधाई के पात्र हैं। वहीं एसपी राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव के दौरान हर स्तर से बेहतर कार्य हुआ। चाहे प्रशासनिक स्तर हो अथवा पुलिसिंग। हर जरुरत के कार्यों को काफी सरलता व सफलता के साथ संपन्न कराया गया। इसमें सभी की भूमिका अहम है। हर किसी ने अपने जिम्मेव...