मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहले मतदाता सूची अपडेट किया गया, अब ईवीएम की फर्स्ट लेबल चेकिंग के आदेश जारी किये गए हैं। निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार 25 मई से नए ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू होगी, जो 32 दिनों तक चलेगी। इस कार्य के लिए 25 इंजीनियरों की एक टीम को जिम्मेवारी सौंपी गई है। चुनाव से पहले एफएसएल (फर्स्ट लेवल चेकिंग) किया जाता है, जिसके बाद रैंडम चेकिंग और उसके बाद राजनीतिक दलों के सामने मॉक पोल कराया जाता है। इस विधानसभा चुनाव में एम3 ईवीएम का उपयोग किया जाएगा, जो पिछली ईवीएम की तुलना में अधिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। इसमें अनधिकृत पहुंच और छेड़छाड़ को रोकने के लिए एन्क्रप्शिन और अन्य तकनीकी सुरक्षा उपाय शामिल हैं। एम3 ईवीएम में मतदाता की पहचान को औ...