मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी ईआरओ और एईआरओ के साथ मंगलवार को बैठक की। इसमें उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण के अलावा विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े कार्यों की समीक्ष की। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में और अधिक गति लाने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अलग-अलग 24 कोषांगों का गठन किया। डीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों को मिशन मोड में सक्रियता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है। अधिकारियों को आयोग की मार्गदर्शिका का अध्ययन करने तथा पूरी जवाबदेही एवं ईमानदारी से समयबद्धता के साथ क...