सीतामढ़ी, मार्च 12 -- सोनबरसा। प्रखंड कार्यालय कक्ष में मंगलवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त मनन राम की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिहार विधानसभा के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना द्वारा दिए गए निर्देश से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। इसमें सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अपने-अपने बीएलओ को सहयोग करने पर चर्चा की गई। वहीं मतदान के लिए जागरूक करने पर विशेष जोड़ दिया गया। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की उपलब्धता में किसी प्रकार की कमी होने पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अवगत कराने को कहा गया। बैठक में निर्वाचक पदाधिकारी ने बताया कि विगत लोक सभा चुनाव में परिहार विधानसभा अन्तर्गत मतदा...