भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके निमित्त विधानसभा प्रभारी और संयोजक की नियुक्ति की गई है। सुल्तानगंज का प्रभारी डॉ. विवेक चौधरी, नाथनगर का डॉ. राजीव, भागलपुर का प्राणिक वाजपेयी, कहलगांव का डॉ. रौशन सिंह और पीरपैंती का देवव्रत घोष को बनाया गया है। वहीं जिलाध्यक्ष ने संयोजक की जिम्मेदारी सुल्तानगंज में रौशन राय, नाथनगर में बुद्धिनाथ कुशवाहा, भागलपुर में विजय साह, कहलगांव में पवन चौधरी और पीरपैंती में मनीष कुमार सिन्हा को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...