बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू शनिवार और रविवार को बंद रहेगा नामांकन आज से सातों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन का होगा शोर 11 से 3 बजे तक पहुंचना होगा नामांकन कक्ष में 40 लाख तक होगी खर्च की सीमा, हर खर्च पर व्यय कोषांग की रहेगी पैनी नजर फोटो : कलेक्ट्रेट : समाहरणालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार से चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन का शोर भी शुरू हो जायेगा। हालांकि पहला दिन होने के कारण संभावित प्रत्याशियों को एनआर (नोमिशन रिसीट ) कटाने में समय लग सकता है। जबकि दूसरे दिन दूसरा शनिवार और रविवार होने के कारण नामांकन काम स्थगित रहेगा। इसी तरह सोमवार यानि 13 अक्टूबर से नामांकन के लिए होड़ मचेगी। इस प्...