मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में 441 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। अब इन सभी को मतदान से संबंधित कार्यों और दायित्वों के क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। एमआईटी के एवी हॉल में 28 अगस्त को इसके लिए तिथि निर्धारित की गई है। दो पालियो में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन होगा। छह विस क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों का सुबह और शेष पांच का दोपहर की पाली में प्रशिक्षण होगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है। बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन, भेद्यता मानचित्रण की तैय...