नवादा, अक्टूबर 11 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर जिले में सुरक्षित मतदान की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है। इसके तहत प्रथम चरण में नवादा के एसपी अभिनव धीमान द्वारा जिले की सीमाओं की नाकेबंदी करायी जा रही है, ताकि दूसरे जिलों अथवा राज्यों से नवादा में प्रवेश करने वालों की सख्ती व बारीकी से जांच की जा सके। इस कवायद के तहत जिले में नाकेबंदी की योजना को फाइनल कर दिया गया है। इसके तहत जिले में 44 चेकपोस्ट बनाये गये हैं। जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। इनमें से विधानसभा वार नवादा में 05, हिसुआ में 06, रजौली में 06, गोविन्दपुर में 07 व वारिसलीगंज में 20 चेकपोस्ट बनाये गये हैं। 44 में से पांच चेकपोस्ट झारखंड से जुड़ी अंतरराज्यीय सीमा पर बनाये गये हैं। ये चेकपोस्ट हैं रजौली में सवैयाटांड़ नाका व दिबौर, गोविन्दपुर में दर्शन ...