नैनीताल, जून 17 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी की ओर से 21 और 22 जून को रामनगर स्थित अग्रवाल सभा भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के क्षेत्रीय दलों, जनपक्षधर संगठनों को एकजुट करने और 2027 विस चुनाव के लिए राजनीतिक मोर्चा बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक के संबंध में मंगलवार को उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, पान सिंह नेगी एवं दिनेश उपाध्याय आदि ने नैनीताल में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से व्यापक जन संपर्क किया। प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड की जनता चाहती है, कि उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टियां अपने मतभेद एवं अहम को त्यागकर चुनाव में एकजुट होकर सत्ता हासिल कर शहीदों के सपनों को साकार करें। जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उ...