औरंगाबाद, जून 3 -- जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच शुरू हो गई है, जो 18 जून तक चलेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मंगलवार को इसकी समीक्षा की। जांच का कार्य इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की 13 सदस्यीय टीम कर रही है। अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित को पर्यवेक्षण और सच्चिदानंद सुमन को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। जिले में 3806 बैलट यूनिट, 3088 कंट्रोल यूनिट और 3295 वीवीपैट की जांच हो रही है। प्रत्येक बैलट यूनिट की कार्यक्षमता 96 मतों के जरिए परखी जा रही है। राजनैतिक दलों को जांच में शामिल होने का आग्रह किया गया है। योग्य मशीनों की सूची दलों को दी जाएगी जबकि अयोग्य मशीनें ईसीआईएल को वापस भेजी जाएंगी। जांच स्थल पर अग्निशमन, एंबुलेंस और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है।

हिं...