पूर्णिया, जून 27 -- मीरगंज, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी थानों में शस्त्रों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। सभी लाइसेंसधारी अपने शस्त्रों के साथ थाना पहुंच सत्यापन करा रहे हैं। गुरुवार को मीरगंज थाना परिसर में धमदाहा सीओ कुमार रविन्द्र नाथ और मीरगंज प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव ने 12 शस्त्र धारकों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के उपरांत शस्त्र धारकों को उचित दिशा निर्देश दिया जा रहा है ताकि चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। शस्त्रों के भौतिक सत्यापन में शस्त्रधारकों का लाइसेंस के साथ ही कई कागजातों की भी जांच की जा रही है। मीरगंज के प्रभारी थाना अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शस्त्र धारकों को थाना पर बुलाकर बारी-बारी ...