छपरा, अक्टूबर 13 -- नगरा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खैरा थाना के कृष्णा चौक पर खैरा थाना के पदाधिकारी और सीआरपीएफ के जवानों ने वाहन की चेकिंग की। वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजात की जांच की गई। इसमें सीआरपीएफ के जवान तीन शिफ्ट में और खैरा थाना के पदाधिकारी दो शिफ्ट में ड्यूटी पर हैं। सुबह की शिफ्ट में खैरा थाना के एएसआई नागेंद्र प्रसाद, दंडाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार के साथ सीआरपीएफ के एसआई दीपक कुमार,हवलदार कालूराम शर्मा, हवलदार पंकज सिंह और अशरफ कुरैशी ड्यूटी पर तैनात रहे। इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है । नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर करवाई की जा रही है। फास्ट फूड दुकानदार से मारपीट मामले में तीन लोगों पर केस नगरा। खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में शनिवार...