कटिहार, जून 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। चुनाव की निष्पक्षता, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कटिहार के जिला दण्डाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के शस्त्रों एवं कारतूसों के भौतिक सत्यापन का आदेश जारी किया है। यह सत्यापन अभियान 16 जून से 28 जून तक चलेगा और इसे थाना स्तर पर संबंधित पदाधिकारी की निगरानी में संचालित किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन अनुज्ञप्तिधारकों ने अब तक शस्त्र सत्यापन नहीं कराया है, उन्हें अपने-अपने संबंधित थाना में निर्धारित तिथि को शस्त्र और कारतूस सहित उपस्थित होकर सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। शस्त्र सत्यापन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी जैसे ज...