रांची, अगस्त 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि पिछले साल हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने असम के मुख्यमंत्री व झारखंड के चुनाव सह प्रभारी रहे हिमंता बिस्वा सरमा को फंसाने की साजिश रची थी। मरांडी ने शनिवार को कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में सबूतों के साथ पूरा खुलासा करेंगे। मरांडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि झारखंड के उक्त अधिकारी ने किसी व्यक्ति को दो बार दिल्ली और गुवाहाटी भेजा और असम के मुख्यमंत्री को एक साजिश में फंसाने की कोशिश की। मरांडी ने झारखंड के मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा है कि क्या यह सब उनकी जानकारी में हुआ था। उन्होंने सोरेन को आगाह करते हुए यह भी कहा कि जो अधिकारी पद और पैसे के लालच में किसी उच्च ...