गया, अक्टूबर 9 -- विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। इसपर निगरानी के लिए गया जी पुलिस ने विशेष टीम तैयार की है। टीम के लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर नजर रख रहे हैं। एसएसपी आनंद कुमार ने दो टूक कहा सोशल मीडिया पर जो भी दंगल करेगा, उसका पीछा करके सीधे सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अफवाह, फेक न्यूज़, हिंसा भड़काने वाले संदेश या गलत सूचना फैलाने वाले पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर सभी गतिविधियों की 24x7 मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके तहत फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसी प्रमुख प्लेटफॉर्म पर सक्रिय निगरानी है। यदि किसी भी तरह का संवेदनशील या आपत्तिजनक कंटेंट पाया गया, तो तुरंत कार्रवाई की जाए...