बक्सर, नवम्बर 13 -- मुकाबला एक चैनल द्वारा महागठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने की आशा जताई गई है नतीजों तक पहुंचने के लिए कुछ पलों का इंतजार सभी को करना ही पड़ेगा चौसा, एक संवाददाता। विगत 6 और 11 नवम्बर को दो चरणों में सम्पन्न हुए विधानसभा की सभी 243 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद आज बक्सर जिले के लोगों के साथ ही पूरे बिहारवासियों और देशभर के लोगों की नजरे टिकी रहेगी। आज शुक्रवार 14 नवम्बर को सुबह में सभी 243 सीटों की मतगणना शुरू होते ही कुछ ही पलों में रुझान आना भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को पता लगना शुरू हो जाएगा कि इस बार बक्सर जिले में स्थित बक्सर सदर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर (सुरक्षित) सीटों के अलावा बिहार की शेष 239 सीटों पर किस-किस राजनीतिक दल का कौन-कौन उम्मीदवार जीत का परचम लहराने में कामयाब हो पाता है। वैसे विगत...