बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- विधानसभा चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेगा नियंत्रण कक्ष हरदेव भवन में 1 से 7 तक काम करेगा कक्ष चुनाव से संबंधित सारी जानकारियों को वरीय अधिकारियों को तुरंत देंगे सूचना विधानसभावार नियंत्रण कक्ष करेगा काम, जारी नंबर पर दे सकते हैं जानकारी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों पर नियंत्रण कक्ष नजर रखेगा। इसके लिए विधानसभावार नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो हरदेव भवन में 1 से 7 नवंबर तक चौबिसों घंटे काम करेगा। चुनाव से संबंधित सारी जानकारियों को वहां तैनात कर्मी वरीय अधिकारियों को तुरंत सूचना देंगे। इस जारी नंबर पर कोई भी इस तरह की जानकारी दे सकता है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर सारी तैयारी की गयी है। मतदान तिथि को स्वच्छ, न...