भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में कुछ पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी जुड़े। डीएम ने कहा कि चुनाव से संबंधित सारे काम की तैयारी प्रारंभ कर दी जाए। चुनाव कर्मियों का डाटा, पुलिस कर्मियों का डाटा, एक्स सर्विसमैन का डाटा अपडेट कर लिया जाए। कहलगांव के एसडीओ को डिस्पैच सेंटर का चयन करने का निर्देश दिया गया। इस बार सुल्तानगंज में भी डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। डीएम ने कहा कि नवगछिया, नाथनगर एवं जगदीशपुर के लिए डिस्पैच सेंटर पूर्व से चिह्नित है। डीएम ने डीटीओ को वाहनों का आकलन करने और उपलब्धता की सूची तैयार कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विधान...