औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों की मतगणना शुक्रवार को सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस अलर्ट पर रही। सुबह से ही वाहनों की जांच शुरू हो गई। चार पहिया वाहनों को रमेश चौक पर से ही दूसरे रास्तों के लिए मोड़ दिया गया। यहां से टोटो, ई रिक्शा आदि को आगे बढ़ने नहीं दिया गया। इसके अलावा अन्य वाहनों को भी बाजार में जाने से रोका गया। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज मोड़ से लेकर गंगटी मोड़ तक वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। इस पर सामान्य आवागमन भी रोक दिया गया था। बाइक चालकों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे, डीएसपी मनीषा बेबी, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान सहित कई पुलिस पदाधिकारी विभिन्न जगहो...