जहानाबाद, मई 25 -- अरवल, निज संवाददाता। पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का बैदराबाद अशोका होटल के पास जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से लग जाएं। बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। एनडीए की सरकार में लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है और सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। खासकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। महिलाओं को सरकारी नौकरी और पंचायती राज चुनाव में आरक्षण देकर नीतीश कुमार ने महिलाओं को अधिकार देने का काम किया है। श्रवण कुमार ने कहा कि सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है ताकि ग...