मुंगेर, मई 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिले के बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को शनिवार से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची अद्यतन, सत्यापन और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता सुनिश्चित की जा सके। ज्ञात हो कि, मुंगेर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1004 बीएलओ कार्यरत हैं। इनमें से पहले चरण में 10 से 14 मई तक मुंगेर की तीनों विधानसभा सीटों के कुल 438 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मुंगेर विधानसभा के 167, जमालपुर के 134 तथा तारापुर के 137 बीएलओ शामिल हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईआईडीईएम, दिल्ली से विशेष रूप से प्रशिक्षित तीन एएलएमटी/ बीएलओ के द्वारा तीनों विधानसभा के बीएलओ को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जा रहा है...