लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, ए.प्र.। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर 19 जून को सुबह 10:30 बजे समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में समय से उपस्थित हों। बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिसमें चुनाव कार्यों की समयबद्धता, संसाधनों की उपलब्धता, प्रशिक्षण, मतदाता सूची और लॉजिस्टिक प्रबंधन आदि शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...