बक्सर, मई 10 -- शिविर नगर परिषद सभागार में बूथों पर सेवा देने वाले बीएलओ को प्रशिक्षण 1 से 20 तक और 84 से 118 के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है फोटो संख्या-13, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव नप के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेते बीएलओ। डुमरांव, निज संवाददताा। बिहार विधान सभा के होनेवाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज आ गई है। बूथ स्तर पर काम करने वाले कर्मियों को पहले प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी के तहत प्रखंड और शहर के बीएलाओं को उनके बूथ स्तर पर बुलाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। शनिवार को नप ईओ मनीष कुमार की अगुआई में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बूथ संख्या 1 से 20 और शहर के भाग संख्या 84 से 118 तक के बीएलाओ को प्रशिक्षित किया गया। सबको यह बताया गया कि नाम हटाने, नाम जोड़ने और नाम में सुधार के लिए किस फार्म ...