सीवान, अक्टूबर 31 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में बीआरसी परिसर में प्रखंड के सभी स्कूलों के हेडमास्टरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करना और उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश देना था, ताकि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जा सके। बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा कि इस बार चुनाव शांतिपूर्ण, निर्बाध और तकनीकी रूप से सुदृढ़ वातावरण में कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि हर बूथ पर रैंप, बिजली की सुविधा, चापाकल या पेयजल की ...