कटिहार, जून 3 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कटिहार में तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण विधि-व्यवस्था संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के क्रम में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। साथ ही अर्धसैनिक बलों के ठहराव हेतु स्थानों के चयन और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। संवेदनशील क्षेत्रों की करें पहचान चुनाव खर्च की दृष्टि से संवेदनशील माने जाने वाले क्ष...