बांका, सितम्बर 12 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बाराहाट प्रखंड के बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने गुरुवार को लौढ़िया खुर्द पंचायत का दौरा किया और विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न विद्यालयों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान उन्होंने कन्या प्राथमिक विद्यालय लौढ़िया का निरिक्षण किया,जहाँ पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है।बीडीओ ने देखा कि निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा है।उन्होंने कहा कि संवेदक से पत्राचार कर भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ साथ जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया जाएगा,ताकि मतदान कार्य में कोई दिक्कत न हो।इसी क्रम में बीडीओ ने पंचायत के चचरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का भी जायजा लिया।यहां सड़क की समस्या पाई गई।मतदान केंद्र तक पहुंच पथ...