पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देजनर प्रशासनिक तैयारी धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी विधानसभा सभा आम निर्वाचन के निमित्त इवीएम डिस्पेच व रिसीविंग सेंटर एवं स्ट्रांग रूम के लिए पूर्णिया कॉलेज के चिन्हित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश एवं निर्धारित मानक के अनुरूप समय पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इस दौरान एसडीएम पार्थ गुप्ता, डीडीसी अंजनी कुमार, उपनिर्वाचन अधिकारी संजुला कुमारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि चु...