मेरठ, मई 27 -- जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में कैंट प्रभारी पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने कैंट विधानसभा की समीक्षा की। कार्यकर्ताओं को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया। कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं और कैंट विधानसभा को मजबूत करें। जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता जल्द बीएलए की सूची बनाकर पार्टी कार्यालय में जमा करें। आजाद समाज पार्टी छोड़कर कार्यकर्ता सपा में शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ, अहतेशाम इलाही, किशन जाटव, ओम प्रकाश खटीक, रविंद्र प्रेमी, संजय यादव, रियाज खान, नूर मोहम्मद रहमानी, गौरव गुर्जर, फिरोज कस्सार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...