कन्नौज, मई 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे में समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ तिर्वा विधानसभा की मासिक बैठक सौरिख के नादेमऊ रोड पर मानसिंह वैस के मार्केट में संपन्न हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर जोर दिया गया। सपा सैनिक प्रकोष्ठ से जुड़े पदाधिकारियों ने 2027 के विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मंथन किया गया और राजनीतिक तैयारियों पर चर्चा की। ज्यादातर समाजवादी पूर्व सैनिकों का कहना था कि पार्टी की जिला स्तरीय होने वाली बैठकों की किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी जाती है। बैठक में चर्चा हुई कि आज जो देश के हालात देखते हुए कि हम सब पूर्व सैनिकों ने निर्णय लिया कि आवश्यकता पड़ने पर हम लोग देश की रक्षा के लिये पुन: हथियार उठाने को तैयार हैं। इस मौके पर कर्मवीर यादव, विनोद सिंह पाल, मानसिं...