नवादा, फरवरी 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने थानाध्यक्षों को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा कि यह बिहार के लिए चुनावी वर्ष है। लिहाजा, चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दें ताकि चुनाव की तारीख की घोषणा होने पर कोई परेशानी न हो सके। इसे लेकर उन्होंने जिले के सीमावर्ती इलाके में चल रही अवैध गतिविधियों व शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने समेत कई टास्क थानाध्यक्षों को दिये। वे नवादा पुलिस कार्यालय में मंगलवार की शाम आयोजित क्राइम मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने व गंभीर मामलों में त्वरित कार्रवाई तथा गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिले में गत माह गठित अपराध कांडों की थानावार समीक्षा की व कई कांडों के निष्पादन व अनुसंधान क...