प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- बिहार, हिन्दुस्तान संवाद। कुंडा विधानसभा के रैयापुर ग्राम पंचायत में सपा के एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुड्डनराज पासी के आवास पर आयोजित निजी कार्यक्रम में शामिल होने सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पहुंचे। वैवाहिक कार्यक्रम में वधू को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाएं। कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों और सपा की जन कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाए। इस मौके पर सुरेशयादव, विपिन, दिलीप पासी, राम नरेश, तूफान, विकास, सुरेश, अतुल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...