मुरादाबाद, जुलाई 5 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से जिले से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए आमजन को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने का आह्वान किया। शनिवार को मानसरोवर कॉलोनी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि रवि चौधरी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के संचालन, जनहित से जुड़े मुद्दों और आगामी 27 विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति बनाना है। कार्यकर्ता निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र,गांव, मोहल्ले और वार्ड में हो रहे विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं की नियमित समीक्षा करें। जिला प्रभारी नाजिर पाशा ने कार्यकर्ताओं से आगामी महीनों में चलने वाले सदस्यता अभियान, जनसंप...