काशीपुर, जनवरी 22 -- काशीपुर। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए कांग्रेस हाईकमान संगठन को मजबूत करने में जुट गया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 13 जनवरी से आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने जिला व महानगर अध्यक्षों को 2027 में भाजपा की चुनौती से निपटने के गुर सिखाए। कार्यशाला में संगठनात्मक ढांचे, इतिहास, ज्वलंत मुद्दों और बूथ स्तर तक तैयारी पर मंथन हुआ। महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर की अध्यक्ष अलका पाल ने बताया कि शीर्ष नेताओं से संवाद ने भविष्य की मजबूत आधारशिला रखी है। प्रशिक्षण देने वालों में राहुल गांधी, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, अलका लांबा, हरीश रावत सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...