गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- कटेया,एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कटेया में स्थानीय प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार को स्थानीय थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों और चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कटेया बाजार , पकहा मोड़, साधु चौक, रेफरल अस्पताल रोड सहित नगर पंचायत कटेया में फ्लैग मार्च किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च के क्रम में चुनावी बैनर पोस्टर और झंडों को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...