छपरा, अक्टूबर 10 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि ।भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो गयी। इसके साथ ही जिला के सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने फॉर्म एक में नोटिस प्रकाशित कर दिया है। यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस में कहीं। जिलाधिकारी ने बताया कि छ्ह विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन जिला मुख्यालय में स्वीकृत किए जाएंगे जबकि मढ़ौरा में दो और सोनपुर अनुमंडल में दो विधानसभा के लिए नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एकमा के लिए, डीसीएलआर छपरा सदर कार्यालय में मांझी के लिए, जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़खा (अ०जा०) के लिए, डीआरडीए कार्यालय के...