रुद्रपुर, फरवरी 25 -- विधानसभा चुनाव का वोट नगरा तराई में डालूंगा: धामी सीएम बोले -खटीमा ने पहली बार विधानसभा भेजा था, चुनाव में हार से संबंधों पर फर्क नहीं पड़ता -बोले-मैं कहीं भी रहूं, खटीमा की सोचता हूं, दून के बाद सबसे ज्यादा यहीं रहा खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह अगले विधानसभा चुनाव में अपना वोट नगरा तराई में ही डालेंगे। भले ही वह कहीं से विधायक रहें, लेकिन मतदाता हमेशा नगरा तराई के ही रहेंगे। खटीमा के लोगों ने उन्हें 2012 में पहली बार चुनकर विधानसभा भेजा। चुनाव में हार से संबंधों पर फर्क नहीं पड़ता। कहा, वह जहां भी रहें पर खटीमा के बारे में हमेशा सोचते हैं। मुख्यमंत्री काल में उन्होंने देहरादून के बाद अगर सबसे ज्यादा कहीं समय बिताया है तो वह खटीमा ही है। मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को थारू राजकीय इंटर कॉलेज ...