गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रेस नोट जारी करते ही जिले का प्रशासनिक महकमा एक्शन मोड में आ गया है। चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के वरीय,नोडल व सहायक अधिकारियों सहित सैकड़ों कर्मी अपने-अपने निर्धारित कर्तव्य व दायित्वों को निपटाने में लगे हैं। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार की शाम से ही जिले के 14 प्रखंड कार्यालयों और सभी थानों की टीम सहित पांच नगर निकायों की टीम राजनीतिक और अन्य पोस्टरों व बैनरों को हटाने का काम शुरू कर दी है। अब बिना अनुमति लिए प्रचार-प्रसार करने या पोस्टर-बैनर लगाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम के निर्देश के बाद जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक दलों द्वारा लगाए गए बैनर, पोस...