जमुई, जुलाई 8 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता विधान सभा का बिगुल बज चुका है। तिथि की घोषणा नहीं हुआ है।लेकिन जनता जनार्दन जिसे नेता लोग भगवान की दर्जा देते हैं। वे भी अपने समस्याओं को लेकर जागृत हो समाधान के लिए संगठित होने लगे हैं। प्रखंड के पीडरोन पंचायत में वन क्षेत्र स्थित गांव है ठाढ़ी। जहां आज की तिथि तक बिजली और मुख्य सड़क से गांव जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है। गांव के ग्रामीण प्राथमिकता के आधार पर बिजली की समस्या को लेकर जागृत हो संगठित हो बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे बुलंद करने लगे है। तीन टोला में बसा गांव की आबादी लगभग पांच सौ होगी। जिसे आज की आधुनिकता के दौर में बिजली नहीं तो उसे कुछ नहीं है। गांव वाले को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दो से तीन किलोमीटर समीप के किसी गांव जाना पड़ता है। बच्चों को पढ़ने लिखने म भारी परेशानी का सामना क...