लखीसराय, सितम्बर 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी को मजबूती मिली जब जिले के सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े दो प्रमुख व्यक्तित्वों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सीपीएम जिला कमिटी सदस्य अधिवक्ता कॉमरेड मनोज कुमार मेहता तथा निजी शिक्षण संस्थान के संचालक आनंद कुमार सिंह ने पार्टी संविधान, विचारधारा और नीतिगत सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन किया। यह सदस्यता वरिष्ठ कामरेड मोती साह और पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य रंजीत कुमार अजीत के समक्ष ली गई। सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत दोनों ने संकल्प लिया कि वे मजदूरों, किसानों, शोषितों एवं पीड़ित वर्ग की लड़ाई को पार्टी विचारधारा के अनुरूप आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करते हुए पार्टी को लखीसराय जि...