बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- विधानसभा चुनाव : 140 सेक्टर पधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो 18 मनोज02 - शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को प्रशिक्षण लेते सेक्टर पदाधिकारी। शेखपुरा, निज संवाददाता। बिहार विधान सभा चुनाव के लिए गठित प्रशिक्षण कोषांग द्वारा गुरुवार को शहर के टॉउन हॉल में 70 सेक्टर पदाधिकारी एवं 70 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। वरीय उपसमाहर्ता सरोज पासवान ने बताया कि मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण ले रहे पदाधिकारियों को मतदान के एक दिन पहले, मतदान के दिन एवं मतदान की समाप्ति के बाद के कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी गयी। बताया गया कि आवंटित मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण करना है। बूथों पर पेयजल, शौचालय, छाया के लिये शेड, विद्युत आपूर्ति, दूरभाष संपर्क आदि की व्यवस्था कराना है। मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि मे...