नवादा, नवम्बर 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी प्रमुख दलों के बीच ही आमने-सामने अथवा कहीं-कहीं त्रिकोणात्मक संघर्ष वाली स्थिति का आकलन कर सिर्फ इसी के इर्द-गिर्द मंथन जारी है। प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपने कार्यालय में बैठकर राज्य स्तरीय नेताओं के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जहां मंगलवार की देर रात तक बैठे रहे, वहीं बुधवार को दिन भर पर बैठकी लगी रही। सरकार पक्ष के दलों के प्रत्याशियों को उनकी पार्टी को पारंपरिक रूप से मिलने वाली बढ़त के बूते अपनी जीत दिख रही है तो केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने उनकी जीत की उम्मीद को बेहद मजबूती के स्तर तक पहुंचा दिया है। इधर, विपक्ष से जुड़े प्रत्याशियों का गणित इस रूप में एकदम सही बैठता दिख रहा है कि पिछड़े और अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों के आंकड़े बेद...