गया, अक्टूबर 28 -- विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने को लेकर फतेहपुर व गुरपा थाने की पुलिस और एसटीएफ पूरी तरह से सतर्क व चौकस मोड में हैं। झारखंड सीमा से सटे नक्सल इलाके में लगातार भ्रमण व सर्च अभियान चला रही है। इसके साथ ही क्षेत्र में वाहनों की जांच में तेजी आ गई है। इसी के तहत मंगलवार को भी पुलिस टीम और एसटीएफ फतेहपुर व गुरपा थाना क्षेत्र के नक्सल इलाके में विशेष सर्च अभियान चलाया। साथ ही जगह-जगह पर वाहनों की भी जांच की। वजीरगंज कैंप एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय, फतेहपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार, गुरपा थानाध्यक्ष शिवनंदन कुमार और एसटीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में झारखंड से सटे नक्सल प्रभावित दुन्दु, बगई, चोढी, सारने, पतवास, बसकटवा, चमोथा, घरगोहा, अलखडीहा, बुद्धगिंजोई, करियादपुर, बहसापीपरा, पहड़ी आदि गांव व इला...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.